चूल्हे पर दूध गर्म करते समय हुआ हादसा, घर में मातम।
चूल्हे पर दूध गर्म करते समय हुआ हादसा, घर में मातम।
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खैरा देवारा में रविवार की सुबह एक मंडई में दूध गर्म करते समय आग लगने व उससे सिलेंडर फटने के कारण एक डेढ़ वर्षीय शिशु सहित आठ बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि किसी को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। आग की लपटों ने सब कुछ लील लिया।बच्चा अभी कुछ दिन पहले ही ननिहाल में अपनी मां के साथ आया था। इस घटना से बच्चे के घर व ननिहाल में मातम पसरा है। अभी वह घर का इकलौता चिराग था।सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि घर का कोई भी सदस्य सदमे से कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।
बताते है कि खैरा निवासी रामबड़ाई की लड़की रविता देवी पत्नी रामप्रकाश चौहान अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित चौहान को मुंह मे दूध की बोतल पकड़ाकर एक तरफ चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी। इसी बीच किसी आवश्यक कार्य से कहीं चली गई। दूध गिरने या आग लगने का उसे कोई अंदाजा नहीं हुआ।लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।चूल्हे से दूध गिरकर आग पकड़ लिया और वह बगल में रखे सिलेंडर में पाइप के रास्ते पहुंच गया।जैसे ही आग गैस के सम्पर्क में आई तो मंडई पकड़ ली।अभी लोग कुछ समझ पाते आग ने गैस और मंडई के माध्यम से विकराल रूप ले लिया। जिसमें बगल के मंडई में बंधी आठ बकरियों सहित उसी में दूध पीते हुए बच्चे रोहित की अकाल मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन के लोग भी पहुंचकर सांत्वना और यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिए।
Comments