Mahakumbh 2025 : कैसे होगा दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ! अपर मेला अधिकारी ने पूरा डाटा बताया।

Mahakumbh 2025 : कैसे होगा दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ! अपर मेला अधिकारी ने पूरा डाटा बताया।

 प्रयागराज : उत्तम सिंह 

प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक होने जा रहा है। अबकी बार इसका मोटो "दिव्य, भव्य और डिजिटल" कुंभ दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए अपर मेला अधिकारी ने इसकी दिव्यता, भव्यता और डिजिटलीकरण पर पूरा डाटा बताया। आइए बताते हैं - 



1. दिव्य महाकुंभ

महाकुंभ की दिव्यता यहां के साधु संत और अखाड़ों के प्रवेश तथा सभी जनों के आस्था भाव से यहां की दिव्यता आप जान सकते हैं। जो भीड़ कुंभ में 40 करोड़ की आएगी वह इसकी दिव्यता का परिचायक होगी।


2. भव्य महाकुंभ:

भव्यता की बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सालों से हम महाकुंभ के लिए पूरे शहर को तैयार कर रहे थे। कुंभ मेला क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे शहर को इसके निम्मित तैयार किया गया है। PWD, PDA, रेलवे इत्यादि को भव्य रूप से विकसित किया गया है। शहर को "टेम्पल टाउन" के रूप में विकसित किया गया है। जिसके तहत 11 कॉरिडोर बनाया गया है। जिसमें हनुमान मंदिर कॉरिडोर निर्माणाधीन है तथा अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप का निर्माण हो चुका है। आलोक शंकरी देवी का कारीडोर , भारद्वाज कारीडोर, मनकामेश्वर कॉरिडोर, श्रृंगवेर पुर कॉरिडोर, पडिला महादेव इत्यादि कॉरिडोर बन के लगभग तैयार हो चुके हैं। रोड, चौराहे, फ्लाईओवर, रेलवे , एयरपोर्ट इत्यादि को विकसित किया गया है।


उन्होंने आगे बताया कि द्वितीय फेज में मेला क्षेत्र को रखा गया है। जो 4000 हेक्टेयर में बसाया गया है जो कि पिछली बार से 800 हेक्टेयर ज्यादा है। 25 सेक्टर में बाटा गया है तथा 30 पलटून पुल बनाए गए हैं। PWD 488 किलोमीटर सड़क बना रहा है। 1250 पाइपलाइन जल की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। 67000 LED लाइट लगाई जा रही हैं। 2700 कैमरा लगाए गए हैं। 1 लाख 50 हजार शौचालय बनाने का ध्येय पूरा होने वाला है।


3. डिजिटल महाकुंभ:  

डिजिटल महाकुंभ की बात करते हुए उन्होंने बताया कि सभी चीजों की शुरू से डिजिटल मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी समानों की QR code से मॉनिटरिंग की जा रही है। मैनुअल सफाई को हटाकर जेट स्प्रे से सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त AI chatpot विकसित किया गया है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की किसी भी समस्या का उसके ही भाषा में जवाब मिल जाएगा। जो 12 भाषाओं में सक्रिय है। सभी 2700 कैमरे AI से लैस हैं। जो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। AI जनरेटेड कैमरे भीड़ ज्यादा होने ओर अलर्ट भी कर देगा। जितनी भी डिजिटल हो सकता था हमने उसको किया हैं।

इसके साथ प्रशासन पूरी व्यवस्था से तैयार सभी जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।

महाकुंभ से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के "प्रताप धारा" से जुड़े रहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन