मानव सेवा शिक्षा संस्थान द्वारा 21 जोड़ों की शादी संपन्न
गोरखपुर जिले के बड़हलगंज स्थित है खड़े सरी में स्थित साई धाम में कार्यक्रम आयोजन किया गया इस कार्यक्रम से गरीब कन्याओं की शादी करने का सिलसिला कई सालों से मानव शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा कराया जा रहा है इसमें दूर-दूर से हर जाति और धर्म के कन्याओं का शादी करने का संकल्प लिए हुए यह संस्था हमेशा क्षेत्र में बनी रहती है चाय शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे कन्याओं की शादी के क्षेत्र में हो चाहे अन्य सामाजिक कार्यों के रूप में हो हमेशा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा लगे रहते हैं और पदाधिकारी का भी हर कार्यक्रम योगदान रहता है 21 जोड़ो शादी करने वाली लड़के और लड़कियों को संस्थान की तरफ से ₹51000 का पुरस्कार दिया गया और उनके रहन-सहन के लिए उपयोगी सामान टीवी पंखा कूलर, और बेड बिस्तर अनेक प्रकार के समान दिया गया ढोल नगाड़ा शहनाई के साथ कार्यक्रम किया गया जिसमें कार्यक्रम में संचालन अभिषेक राय ने किया भाजपा के पूनम गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर प्रिया गुप्ता उपेंद्र गुप्ता रागिनी वंदना गीता पाल विनोद नायक सुनीता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि बेटियां बोझ नहीं होते हैं जगत जननी होती है इनका सम्मान करना ही सभी सभी लोगों का कर्तव्य है इस कार्यक्रम से संदेश दिया कि गरीब कन्याओं की शादी हमेशा हमारी संस्था करती रहेगी


Comments