अंबेडकर नगर महोत्सव का आयोजन 22 फरवरी, 2025 से 24 फरवरी, 2025 तक अकबरपुर हवाई पट्टी पर
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद अम्बेडकरनगर का सृजन 29 सितम्बर, 1995 को हुआ। जनपद सृजन के उपरान्त से अनेकों महान विभूतियों के द्वारा अम्बेडकरनगर के विकास, विरासत एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए अद्वितीय एवं अतुलनीय योगदान दिया गया है। जनपद अम्बेडकरनगर पवित्र सलिला सरयू और तमसा की कल-कल करती जल लहरों से अभिसिंचित भूखण्ड पर आबाद होकर लगातार विकास के नित्य नये आयाम गढ़ते हुए जनपद वासियों के सुख समृद्धि एवं विकास की ओर अग्रसर होते हुए कई दृष्टिकोण से अपनी खास पहचान के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का तीब्र गति से उन्नति करने वाला जिला है।
जनपद के 29 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की तरफ से जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, कलात्मक एवं अन्य स्थानीय विधाओं को विकसित करने, निखारने एवं देश एवं प्रदेश स्तर पर प्रसिद्ध करने हेतु जिला महोत्सव का आयोजन दिनांकः 22 फरवरी, 2025 से 24 फरवरी, 2025 तक अकबरपुर हवाई पट्टी पर किया जा रहा है। महोत्सव कार्यक्रम में व्यापक जन जागरण एवं लोक रंजन हेतु देश एवं प्रदेश के प्रख्यात कलाकार श्री शबाब शाबरी, लोकप्रिय भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह, गायक अल्ताफ रजा, ममता शर्मा आदि द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार सांस्कृति कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुति की जायेगी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, पेन्टिंग, विज्ञान प्रदर्शनी, मैराथन दौड़ के साथ अन्य मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त हथकरघा उद्योग, झूला, मेला, प्रदर्शनी आदि का भी आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि जनपद के इस विकास एवं विरासत महोत्सव को सफल एवं यादगार बनाने हेतु प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराने का कष्ट करें।
Comments