पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कासिमाबाद में बड़ा हादसा 7 घायल 3 गंभीर रूप से घायल

 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कासिमाबाद में बड़ा हादसा 7 घायल 3 गंभीर रूप से घायल




गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


 गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 310 चैनल बुढनपुर के पास दिल्ली से बिहार ( बेगूसराय) जा रही स्कॉर्पियो कार का अगला टायर फटने से वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।घायलों में मुकेश यादव (27), ऋषभ कुमार (7), रंजना देवी (28), रिया कुमारी (5) समेत तीन अन्य यात्री शामिल हैं। सभी बिहार के बेगूसराय जिले के सिंहहोल गांव के रहने वाले हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टीम ने बचाव के लिए मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कासिमाबाद पुलिस के अनुसार, तीन घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका मऊ जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन