स्थानीय पत्रकारों से कोतवाल ने बनाई दूरी, घटना की जानकारी देना नहीं समझते जरूरी
महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट
नवागत स्थानीय कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र को कार्यभार ग्रहण किए अभी सप्ताह भर भी नहीं हुआ और उन्होंने अपने तानाशाही रवैये का शिकार सबसे पहले स्थानीय पत्रकारों को बनाया |और कहां की जिले के सभी बड़े-बड़े पत्रकारों से मेरे अच्छे संबंध हैं मैं छोटे लोगों को कोई जानकारी देना मुनासिब नहीं समझता हूं |
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कुछ स्थानीय पत्रकारों ने उनसे क्षेत्र की समस्याओं और पुलिस के आगामी कृयाकलापों के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने अपने मित्रों की फेहरिस्त में दर्जनों ब्यूरो चीफ और चैनल के पत्रकारों का नाम गिना डाला |
गत रविवार को क्षेत्र के मझौवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत की जानकारी करने के लिए स्थानीय मीडिया के लोगों ने जब उनसे पूछा तो भड़क गये और कहां कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है | घटना कैसे हुई इसकी जानकारी आपलोग पीड़ित परिवार से पता करिए | उन्होंने पत्रकारों की कार्यशैली और योग्यता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कोई भी एक माइक लेकर पत्रकार बन जाता है और जानकारी लेने चला आता है।
जानकारी मांगने पर पत्रकारों के साथ उचित व्यवहार न करना, खबर को कवर करने से रोकना, पक्षपातपूर्ण कार्रवाई, स्थानीय पत्रकार को माइक वाला पत्रकार बताना तथा ब्यूरो चीफ से अपने सम्बन्ध बताकर स्थानीय पत्रकारों को महत्वहीन समझ कवरेज से रोकना आदि से आहत होकर स्थानीय पत्रकारों ने सोमवार को एक बैठक कर कोतवाल के तानाशाह रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में आम जनता को न्याय किस प्रकार मिलेगा | मीडिया से बनाई जा रही दूरी कहीं बड़े पैमाने पर घूसखोरी की ओर इशारा कर रही है |
Comments