ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव के दबंगों के ऊपर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट|
महराजगंज ब्लाक के जुदाखुर्द ग्राम पंचायत में दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील राय ने गांव के दो दबंग सद्दाम व अबुशाद पुत्रगण स्व. बदरुद्दीन निवासी जुदाखुर्द थाना महराजगंज पर उन्हें गाली-गलौज देने, धमकाने और पंचायत सहायक से सरकारी कागजात छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया है | मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है | घटना के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि गांव के दोंनो दबंग आए दिन पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे है |आज दोनों ने उन्हें डराने-धमकाने व जान से मारने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जबरन पंचायत सहायक से सरकारी कागजात छीनकर फाड़ दिए|मौके पर मौजूद सफाई कर्मी राजमणि यादव, भोला राम व बद्री प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए जहाँ घटना को लेकर प्रधान प्रतिनिधि के आरोपों को सही बताया तो वहीं पंचायत सहायक पूनम यादव ने घटना होने की बात करते हुए आप बीती मीडिया को बताया | घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने तुरंत स्थानीय पुलिस को देते हुए तहरीर दी है | जिसपर पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए घटना की जाँच के लिए पुलिस कर्मिओं को मौके पर भेजा | थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मौके पर कागजात फटे व बिखरे मिले जिसपर दोंनो युवकों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है| इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है | ग्रामीणों का कहना है कि मामला सांप्रदायिक होने की नौबत तक पहुँच चुकी थी परन्तु प्रधान प्रतिनिधि की सूझबूझ से मामला आगे नहीं बढ़ा |ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों की ऐसी हरकतें आए दिन होती रहती हैं, जिससे पंचायत के कामकाज में बाधा आती है |गांव के लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पंचायत कार्यों में बाहरी हस्तक्षेप को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं| प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सहायक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो| घटना के सम्बन्ध में आरोपिओं से संपर्क करने की कोशिश की गयी परन्तु संपर्क नहीं हो पाया | स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है| पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
Comments