नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

 नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी 





अंबेडकर नगर ।


जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त शहरी स्वास्थ्य केंद्र अपनी पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील किए जाएं एवं समस्त गतिविधियों की नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को वर्ष 2020-21 से अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम पर कितनी धनराशि आवंटित हुई एवं उसके सापेक्ष कितना व्यय हुआ का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2020-21 से अब तक लगभग 13 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है जिसके सापेक्ष लगभग 6 करोड़ व्यय हुआ है। 

        समीक्षा के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि रोगी कल्याण समिति एवं जन आरोग्य समिति के खातों का संचालन वर्ष 2020-21 से अब तक नहीं कराया गया है एवं उपरोक्त खाते में कोई भी धनराशि वर्ष 2020-21 से अब तक ट्रांसफर नहीं की गई है। उक्त समितियों के समस्त व्यय 2016 से जिला मुख्यालय से ही संपादित किए जा रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी रक्षा राम अर्बन कोऑर्डिनेटर की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक में सुनील कुमार वर्मा फैमिली प्लैनिंग लॉजिस्टिव मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि रक्षा राम अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर द्वारा स्थानांतरण के उपरांत भी कार्यालय एवं अलमारी की चाबी उनको हस्तगत नहीं कराई जा रही है जिस पर जिलाधिकारी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल समस्त प्रभार और पत्रावली चाबी एवं अन्य सुनील कुमार वर्मा को हस्तगत करना सुनिश्चित करें। तथा रक्षा राम अर्बन कोऑर्डिनेटर को स्थानांतरित क्षेत्र अर्बन हेल्थ जलालपुर में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए।

        वर्ष 2022-23 से अब तक 10 नवीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना का लक्ष्य राज्य द्वारा निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक की प्रगति शून्य है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त समस्त केंद्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। 

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त चिकित्सालय में विगत दो वर्षों के दौरान कितने स्टॉक को निष्प्रयोज्य घोषित किया गया उसकी सूचना एवं विवरण चिकित्सालय वार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अर्बन स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन का किराया किसी भी केंद्र का इस वित्तीय वर्ष के दौरान नहीं निर्गत किया गया है जिस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल समस्त भवनों का चुनाव कर किराए का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। शहरी क्षेत्र में कार्य कर रही स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों का मोबिलिटी का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। 

       महिला आरोग्य समितियों का गठन हो गया है परंतु उसमें भी धनराशि का आवंटन नहीं किया गया है जिस पर निर्देशित किया गया कि तत्काल जन आरोग्य समितियों एवं महिला आरोग्य समितियों को निर्धारित धनराशि ट्रांसफर किया जाए।

           बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात सीएचओ के द्वारा कार्यालय अवधि के अतिरिक्त की अनियमित तरीके से टेलीमेडिसिन की ओपीडी पोर्टल पर अंकित की जा रही है जिसमें एक ओपीडी के करने का औसत समय 30 सेकंड ही पाया गया जो संभव नहीं है और अत्यंत ही आपत्तिजनक है इस तरीके की फर्जी ओपीडी एवं अनुपस्थिती पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया एवं अब तक इस कार्य में लिप्त सीएचओ को चेतावनी एवं स्पष्टीकरण जारी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिला कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन इस तरह की ओ पी डी एवं उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे तथा पूर्व में डीसीपीएम द्वारा समुचित मॉनिटरिंग न किए जाने के कारण इन्हें चेतावनी पत्र जारी किए जाने का निर्देश प्रदान किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त आयुष्मान मंदिरों का औचक निरीक्षण करने हेतु संबंधित कार्यों को निर्देशित किया।

          बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन