जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण 



 बस्ती ।


 जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड-सदर, पैक्स घरसोहिया, बस्ती में निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य प्राथमिक स्तर पर है, प्लिंथ स्तर तक निर्माण किया गया है तथा निर्माण में गैलेंट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही है। ईंट की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। देखा कि प्लिंथ बीम में जगह-जगह टूट-फूट है, पूछे जाने पर अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि शटरिंग निकालने में हुआ है। उन्होने निर्देश दिया कि सावधानी से कार्य करें। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। 

 कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. द्वारा नवंबर, 2025 तक निर्माण पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पी.सी.एफ. गोदाम का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विकास खण्ड-सदर, ग्राम पंचायत जखनी बस्ती में मनरेगा कार्य मापन एवं उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया।

  

रिपोर्ट , बस्ती

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन