अराजक तत्वो ने जनरल स्टोर की दुकान में लगा दी आग ,दो लाख का सामान जलकर खाक-

 अराजक तत्वो ने जनरल स्टोर की दुकान में लगा दी आग ,दो लाख का सामान जलकर खाक



मरदह गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


दुल्लहपुर थाना के चौथी हरिकरनपुर चट्टी पर लोहे की गुमती में स्थित सुनील दत्त निवासी हरिकरनपुर की जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात्रि में अज्ञात अराजक तत्वो ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिससे गुमती में रखा गया फ्रिज,कोल्डड्रिंक सहित दो लाख के लगभग का दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। रात्रि में दो बजे के लगभग दुकान को जलता देख किसी व्यक्ति द्वारा दुकानदार को अगलगी की सूचना दी गयी । जब तक घर से दुकानदार एवं स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना दुल्लहपुर थाने में दी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे अराजक तत्वो के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन