डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि को लेकर महाहर धाम का किया निरीक्षण
डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि को लेकर महाहर धाम का किया निरीक्षण
गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
गाज़ीपुर मरदह।मरदह आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रसिद्ध महाहर धाम मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। महाहर धाम मंदिर पर महाशिवरात्रि पर जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर रविवार को मेले की तैयारी का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह मजबूत बैरिकेटिंग बनाते हुए व्यवस्था सिर्फ मेला के लिए मंदिर पर लाखों से अधिक जुटने वाली भीड़ को देखते लिया गया । इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों और संबंधित विभागों व अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।त्योहार और मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सदर/कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments