जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

 जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ



गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


कासिमाबाद बहादुरगंज: नगर स्थित मिनी ग्लोबल हॉस्पिटल में गाज़ीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (सम्बद्ध सीडीएफ,यूपी) की बहादुरगंज इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमें गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गाज़ीपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बहादुरगंज की इकाई के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष पद पर मिनी ग्लोबल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री राहुल शर्मा को, उपाध्यक्ष पर श्री न्यू स्टार मेडिकल के प्रोपराइटर विजय कुमार जायसवाल को, महामंत्री पद पर साजिद फार्मा के प्रोपराइटर श्री मोहम्मद साजिद अब्बासी को, कोषाध्यक्ष पद पर बरनवाल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री प्रदीप कुमार बरनवाल को, संगठन मंत्री के पद पर भारत फार्मा के प्रोपराइटर श्री खालिद महमूद को, संयुक्त मंत्री के पद पर दवा घर के प्रोपराइटर श्री फरहान शाह को, और पी.आर.ओ पद पर अंकित मेडिकल स्टोर के श्री अजय कुमार भारद्वाज को गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज पांडेय जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (सम्बद्ध सीडीएफ, यूपी) के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्री शाहिद जमाल अंसारी, कार्यवाहक मंत्री साकिब आब्दी, कार्यवाहक महामंत्री कमलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष संदीप पांडेय, संगठन मंत्री संजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री सुधीर यादव, नागेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया जिसके बाद गाजीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज पांडेय बताते हैं कि आज बहादुरगंज इकाई का गठन होना इस बात का जीता जगता उदाहरण है कि केमिस्ट एकजुट हो रहे हैं और अपने अधिकार के प्रति सजग भी हो रहे है जिससे उनका शोषण चाहे वो शासन स्तर पे कोई अधिकारी/कर्मचारी करता हो या कंपनी स्तर पर बड़े बड़े अधिकारी कंपनी प्रबंधन करते हों को आपसी एकजुटता से रोका जाएगा।

किसी भी हाल में केमिस्टों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जैसा कि हमारे प्रादेशिक नेतृत्व का निर्देश भी है और इसके लिए पूरे देश/प्रदेश स्तर पर हमारे संगठन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी और महामंत्री सुरेश गुप्ता जी दिन रात मेहनत कर रहे हैं चाहे वो माननीय मुख्यमंत्री जी को दवा पोर्टल से संबंधित कठिनाइयों के लिए पत्र लिखना हो या विभिन्न दवा कंपनियों के प्रबंधन स्तर को

मनमानी से रोकने हेतु पत्राचार भी कर रहे हैं।

जिसका असर हाल के ही दिनों में देखने को भी मिला है।

इस कार्यक्रम में बहादुरगंज के सभी केमिस्ट बंधु उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर जियाउर रहमान नोमानी, अरुण कुमार, सत्यपाल यादव, विजय कुमार, शादाब खान, प्रवीण जायसवाल, गुफ्तार शानी, शाहबाज खान, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, मुसर्रत नजीर, राज किशोर मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन दिलीप बरनवाल ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन