बक्सर बिहार से कानपुर वाया मुहम्मदाबाद,कासीमाबाद, मरदह,मऊ डिपो,आजमगढ़,कानपुर बस पुन:चलाने की मांग

 बक्सर बिहार से कानपुर वाया मुहम्मदाबाद,कासीमाबाद, मरदह,मऊ डिपो,आजमगढ़,कानपुर बस पुन:चलाने की मांग




गाजीपुर।दो दशक पहले बक्सर(बिहार) उजियार,भरौली मुहम्मदाबाद, कासीमाबाद,मरदह वाया मऊ डिपो आजमगढ़,कानपुर के लिए रोडवेज की बस प्रतिदिन चलती थी।जिसका समय मरदह बाजार होते हुए सुबह 9 से 10 बजे के बीच कासीमाबाद,मुहम्मदाबाद,उजियार, भरौली,बक्सर (बिहार) को जाती थी।और उसी दिन सायं 3 से 4 बजे के बीच वापस कानपुर के लिए आती थी।जिसमें बक्सर (बिहार) से कानपुर के लिए यात्रियों,व्यापारियों और सर्विस करने वाले लोगों को बहुत ही अच्छी व्यवस्था थी।और दूसरी बस गाजीपुर डिपो की उजियार,भरौली मुहम्मदाबाद,गाजीपुर डिपो,आजमगढ़ होते हुए कानपुर के लिए चलती थी।जो आज दो दशकों से बन्द कर दी गयी है। इसके सम्बन्ध में विभाग से कई बार मांग की गई लेकिन अब तक कोई व्यवस्था व सुनवाई नहीं हुई जो की दोनों रूट पर बस चलाई जाने की अति आवश्यकता है।शुक्रवार को परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह से राजधानी लखनऊ में मुलाकात कर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त उधम सिंह ने मांग पत्र सौंपते हुए जनहित में दो दशकों से बन्द रोडवेज बस के परिचालन को पुनःतुरन्त चालू करते हुए बक्सर (बिहार) उजियार,भरौली,मुहम्मदाबाद,कासिमाबाद मरदह,मऊ डिपो,आजमगढ़ होते हुए कानपुर के लिए बस चलाई जाए और दूसरी बस बक्सर (बिहार),उजियार,भरौली मुहम्मदाबाद,गाजीपुर डिपो होते हुए कानपुर के लिए बस चलाने की पुरजोर मांग किया।जिससे आम लोगों को यात्रा में भारी सुविधा मिलेगी और विभाग का आय (इंकम)भी बढ़ेगा।इस दौरान परिवहन मंत्री ने पूरी तरह से आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द ही इस आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी।


मुख्य मांगें 

(1) गाजीपुर डिपो की बस उजियार,भरौली, मुहम्मदाबाद,गाजीपुर डिपो,आजमगढ़,कानपुर के लिए।


( 2) आजमगढ़ या कानपुर डिपो की बस बक्सर(बिहार), उजियार भरौली मुहम्मदाबाद कासिमाबाद मरदह बाजार,मऊ डिपो,आजमगढ़,कानपुर के लिए।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन