अंबेडकर पार्क का विधायक ने किया शिलान्यास
अंबेडकर पार्क का विधायक ने किया शिलान्यास
बस्ती जनपद के महादेवा विधानसभा अंतर्गत बहादुरपुर ब्लॉक में कुसौरा से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ग्राम पड़री ग्राम पंचायत में माननीय विधायक दूध राम जी के द्वारा अंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दूध रामजी का सर्वप्रथम फूल माला से स्वागत किया गया । स्वागत की कड़ी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नईम खान और ग्राम प्रधान सुनील कुमार के द्वारा माननीय विधायक जी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया और इसी कड़ी में कमेटी के कार्यकर्ता भी मुख्य अतिथि का का स्वागत फूल माला पह ना कर स्वागत किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दूध राम जी ने भूमि पूजन किया और जन मानस का सम्मान किया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशिष्ट राजाराम भंते और मारकंडे सू सुदन राय रहे इस कमेटी के अध्यक्ष रामसेवक कोषाध्यक्ष क्रांति कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नईम खान और उनके छोटे भाई वसीम खान रमाशंकर मौर्य भोरी राम सुरेश चिंतामणि सेवक गौतम भगवान दास गंगाराम सुनील ग्राम प्रधान और गांव की महिलाएं सीमा भारती अनीता देवी अंजू देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में विधायक दूध राम ने कहा मैं जनता का सेवक हूं सभी लोगों और जनमानस हमारे परिवार की तरह हैं हमारा दरवाजा 24 घंटा आप लोगों के लिए खुला हुआ है।
Comments