सड़क हादसा में एक युवक की मौके पर हुई मौत

 सड़क हादसा में एक युवक की मौके पर हुई मौत

 


 गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


मरदह –राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर (डगराहा) गांव के पास हुआ सड़क हादसा मौके पर हुई युवक की मौत।

 जानकारी के अनुसार  डांगरा गांव निवासी सुब्बा चौहान के पुत्र पिंटू चौहान 26 वर्ष बुधवार की शाम साढ़े छह बजे शौच के लिए सड़क के किनारे से जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही लापरवाह अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पिंटू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को उपचार के मऊ अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि हैदरगंज के पास युवक की मृत्यु हो गई। 

मृतक के पिता सुब्बा चौहान ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मरदह थाने में शिकायत दर्ज कराई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे के कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख