मझउँवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मझउँवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
महाराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के मझउँवा गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका के मामा सीताराम की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान सविता, पत्नी शनीराम के रूप में हुई है। मृतका के मामा सीताराम ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे सविता का फोन आया था, जिसमें उसने अपनी माँ कनेली देवी को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते-पीटते हैं। इसके कुछ ही देर बाद मृतका के देवर ने मीडिया को बताया कि सविता ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए महराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीताराम ने मीडिया को बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12:00 बजे भांजी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र और क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*थाना प्रभारी की भूमिका पर उठे सवाल*
जब मीडिया कर्मियों ने इस संदिग्ध मौत के मामले में थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने घटना की पूरी जानकारी न होने की बात कहकर पत्रकारों को परिवार से जानकारी लेने की सलाह दे दी। उनका यह रवैया सवालों के घेरे में आ गया है। यदि किसी थाना प्रभारी का ऐसा रवैया रहता है तो सरकार को या तो एक अलग जांच इकाई बनानी चाहिए या फिर ऐसे अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में भेजकर सही तरीके से प्रशिक्षण देना चाहिए।
*परिवार ने जताई हत्या की आशंका, नहीं दी गई तहरीर*
मृतका के परिजन इस मौत को संदेहजनक मान रहे हैं और गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है?
Comments