पूर्वांचल एक्सप्रेस डोडसर गांव के पास बड़ा हादसा एक अधेड़ महिला के दर्दनाक मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस डोडसर गांव के पास बड़ा हादसा एक अधेड़ महिला के दर्दनाक मौत
गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
मरदह गाजीपुर - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डोडसर गांव के पास शुक्रवार तड़के सुबह 298 चैनेज पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार अधेड़ वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कार में सवार परिवार प्रयागराज और अयोध्या दर्शन करकेवापस अपने घर पश्चिम बंगाल लौट रहा था। मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव के पास चालक को झपकी आने से कार का नियंत्रण बिगड़ गया और यह डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बुलबुल राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए।
वहीं पूछताछ में मालूम हुआ कि चालक को पहले भी निंद की झपकी आई तो कार सवार लोगों ने कहा कि थोड़ा रुक कर चलते है लेकिन चालक ने बात अनसुना कर कार को चलते रहे। इसी से ये हादसा हुआ है
मरदह थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।
Comments