सौंदर्य प्रसाधन दुकान का भव्य उद्घाटन

 *सौंदर्य प्रसाधन दुकान का भव्य उद्घाटन*



मजगावा चौराहा संत कबीर नगर– शहर में सौंदर्य प्रेमियों के लिए एक नई सौगात के रूप में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। इस नए कास्मेटिक स्टोर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वेश चौरसिया द्वारा फीता काटकर किया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने स्टोर में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और देसी ब्रांडों की प्रशंसा की। सुनील चौधरी बताया कि यहाँ पर ग्राहकों को मेकअप, स्किनकेयर, हेयरकेयर और सुगंधित उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी।


उद्घाटन समारोह में विशेष छूट और ऑफर्स की भी घोषणा की गई, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। सौंदर्य प्रसाधन की दुकान के मालिक ने कहा कि वे गुणवत्ता और किफायती दामों पर बेहतरीन सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


शहर के सौंदर्य प्रेमियों के लिए यह स्टोर आकर्षण का केंद्र बन सकता है और आधुनिक सौंदर्य प्रसाधनों के लिए एक बेहतरीन स्थान साबित होगा। मुख्य अतिथि सर्वेश चौरसिया मनीष चौधरी लव कुश चौधरी सुनील चौधरी आदित्य चौधरी चंदन संजय चौधरी उनेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन