फेफरा गांव मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण व कंबल विवरण

 फेफरा गांव मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण व कंबल विवरण



गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


मरदह विकासखंड के फेफरा स्थित 

शांभवी शिक्षण संस्थान कि प्रांगण ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी नें फेफरा गांव में करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण व कंबल वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय कि छात्राओ द्वारा स्वागत गीत व मंचन कला के माध्यम से मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता के बीच में हम समर्पित कर रहे हैं। करोड़ों की लागत से बनी सड़के जनता के लिए समर्पित है। वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए का कि समाजवादी पार्टी के लोग जो हताशा वाली बात कर रहे हैं उनकी कुंठी मानसिकता को दर्शाता है। अगर जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है तो सफा के लोगों को स्वीकार करना चाहिए। जनता ने सपा को अब पूरी तरह से नकार दिया है सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई। भाजपा पर जनता को पूरा भरोसा है। लोकतंत्र का सपा के लोगों ने उपहास किया है, जनता को सपा के नेता गुमराह करने का कार्य किया वह अपनी राजनीति का रोटी सेक रहे हैं। जनता के सामने समाजवादी पार्टी का चाल, चरित्र, और चेहरा जनता ने बेनकाब किया गया। मिल्कीपुर उपचुनाव आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव की जीत का संदेश। इस अवसर पर कुंवर रमेश सिंह पप्पू, जितेंद्र नाथ पांडेय, प्रवीण सिंह , रामसुधार यादव, मनोज गुप्ता प्रमुख ,जयलाल राजभर, धनंजय चौबे ,चंद्रभान सिंह ,राकेश यादव, पुनपुन खरवार, संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजनाथ सिंह व संचालन विनोद पटेल ने किया। अंत मे कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान उदयभान सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन