हादसे में युवक की दुर्घटना में मौत गाँव मे शव आने पर छाया मातम-

 हादसे में युवक की दुर्घटना में मौत गाँव मे शव आने पर छाया मातम



मरदह गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


मरदह थाना के चौबेपुर तरछा गांव निवासी उड़ीसा में फेक्ट्री में काम करने के दौरान योगेश राजभर की हादसे में मौत हो गयी। गुरुवार को युवक का शव गांव में आने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। परिवार के लोगो ने बताया कि योगेश राजभर फेक्ट्री में नाइट शिफ्ट में काम करते समय पाइप में दबकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के शिकार योगेश राजभर का शव गाँव मे आने पर काफी तादात में लोगो की भीड़ गांव में जुटी रही। योगेश के दो छोटे बच्चे क्रमशःअरुण 10 वर्ष एवं आदित्य 8 वर्ष के एवं एक पुत्री रिया 12 वर्ष की है । उनकी पत्नी चंदा राजभर सहित परिवार के लोगो के रोने बिलखने से सभी गमगीन है। योगेश अपने परिवार के एकलौता कमाऊ सदस्य थे अब परिवार पर भरण पोषण का संकट उतपन्न हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन