पंचायत राज्य मंत्री सहायक कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन
पंचायत राज्य मंत्री सहायक कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
मरदह विकासखंड के सेवठा ( सिंगेरा) में मां इंद्रावती के एस के इंडियन आयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
वहीं मौके पर पहुंचे पंचायत सहायक कल्याण समिति के तत्वाधान में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत संचिवालय का संचालन कर जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। किंतु, वर्तमान में पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं और अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे सचिवालय के संचालन में बाधाएं उत्पच हो रही हैं। ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक के मध्य अनुबंध भी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के एक प्रमुख कारणों में से एक है।
वर्तमान में पंचायत सहायक को मात्र 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जो एक परिवार के भरण-पोषण के लिए अपर्याप्त है। एक मनरेगा मजदुर भी 237 रुपये प्रतिदिन की मजदुरी प्राप्त करता है, जबकि पंचायत सहायक कुशल कर्मी होने के बावजूद, तकनीकी कार्यों को संपन्न करते हुए इतने अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। पूर्णकालिक नौकरी होने के कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित है जिससे उनका भविष्य इसी नौकरी पर निर्भर हो गया है।
चार सूत्रीय मांग......
1. पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अतिकुशल श्रेणी 26910 रुपए प्रति महीना किया जाए और मानदेय को ग्रामनिधि से हटाकर राज्यपोषित किया जाए।
2. अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए।
3. महिला पंचायत सहायक के लिए स्थानांतरण नीति लागू किया जाए तथा नगर पंचायत में जाने वाले ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को अन्य जगह/विभागों में समायोजन किया जाए।
4. पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी के समान कार्य कर रहे हैं तो ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों की भर्तियों में 50% आरक्षण प्रदान किया जाए।
Comments