महुली बाजार के कस्बे में दक्षिण चौराहा एस जी वी एस एजुकेशनल अकैडमी बसंत पंचमी के पावन पर धूमधाम से मनाया गया

 महुली बाजार के कस्बे में दक्षिण चौराहा एस जी वी एस एजुकेशनल अकैडमी बसंत पंचमी के पावन पर धूमधाम से मनाया गया


संत कबीर नगर।

अपनी संस्कृति और अनुशासन के पाठ से बच्चों के भविष्य निर्माण में अग्रसर जिले के दक्षिणांचल में नाथनगर ब्लाक के महुली कस्बे में स्थित एस जी वी एस एजुकेशनल अकैडमी में पूरे

विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर बसंत-पंचमी पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर चेयर मैन श्री अवधेश मौर्य प्रबंध निदेशक प्रदीप मौर्या और प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव ने शिक्षक शिक्षिकाओं और एकेडमी के बच्चों साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर उनका पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि इंसान की तरक्की में साधना का अहम योगदान होता है। बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए। एस जी वी एस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन गौरा खुर्द के 

प्रबन्ध निदेशक प्रदीप मौर्या ने कहा कि माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के पर्व को बसंत पंचमी कहते है, इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक निखिल मौर्य ,जितेंद्र, रोहित गुप्ता, सक्षम, प्रेमा, अनुपम, सोनाली, सविता, पूजा, बबीता, मीरा ,सरोज आदि लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन