सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में मंगलवार को गुड लक और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन

 सम्मान, पैगाम और उत्साह के बीच सूर्या के नौनिहालों की गुडलक और फेयरवेल पार्टी का हुआ भव्य आयोजन


- अपनी प्रतिभा और शैक्षणिक क्षमता को बोर्ड परीक्षा में पूरे संयम के साथ पन्ने पर उतारें नौनिहाल - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी


- टॉपर्स बन कर पैरेंट्स के साथ साथ सूर्या परिवार के विश्वास को भी रखें कायम - सविता चतुर्वेदी


- "हम सूर्या के सितारे हैं, सूरज की तरह बिखेरेंगे जग में रोशनी" के थीम पर बोर्ड परीक्षा में जाने का लिया संकल्प


- 9वी और 11वीं के छात्र छात्राओं ने 10वो और 12वीं के नौनिहालों को किया गुड लक



संतकबीरनगर। 


जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में मंगलवार को गुड लक और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। सम्मान, पैगाम और उत्साह के बीच नौनिहालों ने "हम सूर्या के हैं सितारे, सूरज की तरह बिखेरेंगे जग में रोशनी" के थीम पर टॉपर्स बनने का संकल्प लिया। 9वीं और 11वीं के छात्र छात्राओं ने 10वी और 12वीं के अपने सीनियर्स को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए गुड लक किया। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में जुटे नौनिहालों को प्रबंध तंत्र की तरफ से स्टॉल और पेन भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सुबह सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदर काण्ड पाठ के बाद समारोह का शुभारंभ हुआ। गुडलक और फेयरवेल पार्टी को संबोधित करते हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के टीचर्स ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आप सभी को शैक्षणिक रूप से दक्ष बनाया है। आगामी बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा और शैक्षणिक क्षमता को पूरे संयम के साथ पन्ने पर उतार कर शिक्षकों के प्रयास और खुद के परिश्रम को टॉपर्स बन कर नया मुकाम हासिल करें। डा चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी में जुटे नौनिहालों से उनके पैरेंट्स और टीचर्स के साथ साथ मैनेजमेंट को भी काफी उम्मीदें होती हैं। ऐसे में उन्होंने नौनिहालों को परीक्षा में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रेरित किया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी और स्कूल के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने भी नौनिहालों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। इससे पहले सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। स्कूल के नौनिहालों ने विविध संस्कृति पर आधारित अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स जहां समूचे कार्यक्रम के दौरान परीक्षा को लेकर बच्चों को पैगाम देते नजर आए वहीं छात्र छात्राओं में भी अपने टीचर्स और मैनेजमेंट के प्रति सम्मान का भाव दिखा। आखिर में नौनिहालों ने अपनी तैयारियों और बोर्ड परीक्षा के दवाब से मुक्त होने के लिए जमकर डांस करके खुद को रिफ्रेश करने का भी प्रयास किया। समारोह का संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान नितेश त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, अशोक चौबे, रविन्द्र यादव, अभयानंद सिंह, मायाराम पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन