पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह में पहला वार्षिकोत्सव उड़ान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया

 पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह में पहला वार्षिकोत्सव उड़ान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया



गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


गाजीपुर।पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह में पहला वार्षिकोत्सव उड़ान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी,दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का खूब हौसला अफजाई किया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह ने मां सरस्वती के स्मृति चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण से स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम व‌ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, बिजली बचाओ गीत,होली उत्सव,स्पीच,भोजपुरी गीत, प्रयाण गीतम, प्रेरणा गीत,शिक्षा मेरा अधिकार समूह नृत्य,हिन्दी भाषा का महत्व भाषण,अपने हाथ धोना स्वच्छता पर समूह गीत,स्कूल चले हम गीत,मेरे घर राम आये है समूह नृत्य गीत के साथ ही विद्यालय परिवार ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।ब्लाक प्रमुख सीता सिंह शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते कहीं की,किताबी ज्ञान के साथ ही साथ बच्चों में सांस्कृतिक,सामाजिक, संस्कारित ज्ञान के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे उनका सार्वगींण विकास हो।जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध जैसे है जो पीएगा वही दहाड़ेगा,इस लिए सभी अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा तब जाकर विकसित भारत का सपना पूरा होगा।खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव विभागीय क्रियान्वयन को लेकर जानकारी देते हुए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा किया।ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा‌ ने कहा कि वार्षिक उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं समुदाय की सहभागिता में अभिवृद्धि छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना में अभिवृद्धि करना है जो इस कार्यक्रम में देखने को मिला बहुत सराहनीय कदम है।डायट प्रवक्ता डॉ मंजर कमाल सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से नैतिक मूल्य,नेतृत्व क्षमता और संगठन कौशल सामाजिक समरसता एवं बंधुत्व की भावना का विकास एवं रचनात्मक को बढ़ावा देना था।इस मौके पर राजीव सिंह,अश्विनी गुप्ता,इक़बाल अंसारी,प्रभांश कुमार प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य,माया सिंह,उपेंद्र कुमार,‌‌ रजनी सिंह,राजेश भारती,अंजली कनौजिया,दुर्गेश कुमारी, अनामिका गुप्ता,दुर्गाप्रसाद सिंह,पुष्पा चतुर्वेदी,रानी दुबे, विजय मल आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता रामप्रवेश कन्नौजिया प्रीतम व संचालन अंजली कन्नौजिया एवं रविंद्र प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन