मोबाइल और जेवर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार: 25 लाख के मोबाइल और 5 लाख के जेवर मिले, धार्मिक स्थलों से करता था चोरी
मोबाइल और जेवर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार: 25
लाख के मोबाइल और 5 लाख के जेवर मिले,
धार्मिक स्थलों से करता था चोरी
अंबेडकर नगर।
अंबेडकरनगर में जलालपुर थाना पुलिस, स्वाट
और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर
को गिरफ्तार किया है। आरोपी धार्मिक स्थलों और
मेला-बाजारों से मोबाइल और जेवर चोरी करता था।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार, मुखबिर
से मिली सचना पर शाहपर फिरोजपर निवासी शंकर
उर्फ शंकर लाल लोना को निशाने पर लिया गया। बीती
रात जब वह सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लेकर
जलालपुर से अकबरपुर की ओर जा रहा था, पुलिस ने
सेमरा मैनपुर मोड़ के पास से उसे दबोच लिया।
कड़ी पूछताछ में कुबूल किया
शुरुआत में आरोपी ने बोरी में रखे सामान के बारे में
कुछ नहीं बताया। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया
कि बोरी में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और
सोने-चांदी के जेवरात हैं। उसने बताया कि वह धार्मिक
स्थलों और भीडभाड़ वाले इलाकों से चोरी करता था।
सस्ते दामों में करता था बिक्री
चोरी का माल वह राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच
देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 25 लाख
रुपये कीमत के 150 मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये
के जेवरात बरामद किए हैं।
Comments