रमजान के पाक महीने में छोटी बच्ची तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखकर की इबादत
रमजान के पाक महीने में छोटी बच्ची तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखकर की इबादत
संवाददाता बाकर रज़ा शिबू कोपागंज मऊ।
रमजान के पाक महीना शुरू हो गया है एसे में पूरे देश मे लोग रोजा रखकर इबादत कर रहें हैं । वहीं हम अगर मऊ के कोपागंज की बात करें तो यहां पर छोटे बच्चों ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर इबादत किया। , नमाज पढ़ी और अल्लाह पाक से दुवा मांगी । वहीं छोटी बच्ची रोजेदार तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखी और कुरान शरीफ की तिलावत कर के अमन भाईचारे और भारत वासियों की सलामती की दुवा मांगी ।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुवे रोजेदार बच्ची तहेनियत ज़हरा ने बताया कि आज पहला रोजा है और मुझे बहुत खुशी है कि हम रोजा हैं साथ ही हम आज के दिन नमाज पढ़ रहे हैं और तिलावत भी कर रहें हैं और अल्लाह पाक से दुआ कर रहें हैं कि अपने मम्मी पापा के सपनों को हम साकार कर सकें । वहीं रोजेदार तहेनियत ज़हरा का कहना था कि आज हम रोजा रखकर इबादत कर अल्लाह से दुआ मांग रहें हैं । बताते चलें कि मोहल्ला फुलेलपूरा कोपागंज निवासी एहतेशाम हैदर की बेटी तहेनियत ज़हरा की उम्र लगभग 6वर्ष है ।
Comments