वैष्णो इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन,
वैष्णो इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक अंतर्गत महुली के निकट वैष्णो इंटरनेशनल अकादमी का
वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अनुज कनौजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों का मन मोह लेने में सफल रहीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अनुज कनौजिया ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्वस्थ शरीर और अच्छे संस्कार भी जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव और प्रबंधक निर्देशिका श्रीमती रेखा कृष्णा सहित सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का यह भव्य आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार रहा।
Comments