शबाना आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
शबाना आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
फूलपुर आजमगढ़।
जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत मेजवां गांव निवासी उर्दू के मशहूर शायर स्व,कैफ़ी आज़मी की पुत्री प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी को कर्नाटक के मुख्य मंत्री सिद्धारमैया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।यह पुरस्कार सोमवार को बेंगलुरु में आयोजित 16 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।इस खास मौके पर शबाना आजमी को सम्मान स्वरूप साल और 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।कार्यक्रम में उनके पति मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी मौजूद रहे।इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शबाना आजमी के फिल्मों और समाज में किए गए योगदान की सराहना किया।शबाना आजमी को मिले इस पुरस्कार पर पूर्व प्रधान मेज़वा अखलाक अहमद,पूर्व प्रधान ऊदपुर एजाज अहमद सखावत हुसैन जीतेन्द्र हरि पांडेय,हुजैफा आजमी,शेख समीना आज़मी,सुनील कुमार विश्वकर्मा,चंद्रिका यादव,शाह आलम,मोहम्मद राजिक,रत्नेश बिन्द,रबिन्द्र यादव,ने शबाना आजमी को बधाई दी है।
Comments