अबीर, गुलाल संग पिचकारी से सजे बाजार,मोदी योगी पिचकारी की बढ़ी मांग

 अबीर, गुलाल संग पिचकारी से सजे बाजार,मोदी योगी पिचकारी की बढ़ी मांग।





प्रताप धारा संवाददाता, अतरौलिया, आजमगढ़।

मौज मस्ती हंसी ठिठोली का त्योहार होली को लेकर नगर से लगायत चट्टी चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारी, अबीर, गुलाल,मुखौटे के साथ ही चिप्स, पापड़ और मिठाई की दुकानें सज गई हैं। मंगलवार को नगर के बब्बर चौक,सदर बाजार व गोला बाजार में गांव से आए लोग रंग अबीर पिचकारी के मोल भाव के बीच सूखे फलों के साथ चिप्स, पापड़ आदि की खरीदारी करते नजर आए। बाजार में 15 रुपये से 600 रुपये तक की पिचकारी आयी है। इसमें विभिन्न नामों की पिचकारी और मुखौटा बच्चे बेहद पंसद कर रहे हैं। साथ ही अबीर उड़ाने वाली पिचकारी बच्चों के लिए आकर्षण बना है। किराना दुकानों के साथ ही खोआ खरीदने में भी भीड़ बढ़ गई है। नगर के नामी-गिरामी मिष्ठान दुकानों पर लोग पर्व को लेकर खोवे का आर्डर देने तथा खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। बाजार में सजी दर्जनों दुकाने लोगो को होली का एहसास कराने लगी है, चारो तरफ माहौल होलियाना हो गया है। रंग अबीर विक्रेता प्रवीन मद्धेशिया ने बताया कि इस बार इंडियन पिचकारी की मांग काफी है। पिछले वर्ष का कुछ चाइना पिचकारी भी दुकान पर उपलब्ध है जिसे लोग दरकिनार करते हुए खास आकर्षण वाली मोदी योगी पिचकारी को ही पसंद कर रहे हैं, वही हर्बल गुलाल के साथ ही भगवा रंग गुलाल की मांग भी बढ़ी है। दुकान पर सभी प्रकार के रंग अबीर पिचकारी उपलब्ध है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। पवन कुमार ने बताया कि इस बार हर्बल रंगों व अबीर की मांग बढ़ी है जिससे चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता। पिचकारी व मुखोटे तरह-तरह के आए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। दुकान पर सभी वैरायटी के रंग व हर्बल अबीर के साथ ही मुखौटे पिचकारी उपलब्ध है। किशन सोनकर ने बताया कि इस बार बहुत ही अच्छे प्रकार की पिचकारी व रंग ग्राहको के लिए दुकान पर उपलब्ध है। तरह-तरह की पिचकारी तथा पुष्पा फिल्म का नरमुंड माला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। दुकान पर कोलकाता दिल्ली से मांगाये गए मुखोटे भी विभिन्न प्रकार के उपलब्ध हैं इस बार अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन