पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सीतापुर में हुई हत्या की विरोध में अंबेडकर नगर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सीतापुर में हुई हत्या की विरोध में अंबेडकर नगर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
बृजेश सिंह अंबेडकर नगर।
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में अंबेडकर नगर जनपद के पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अविनाश सिंह से मिलकर राज्यपाल के नाम संबोधित विज्ञापन सौंपा। इसके अलावा अंबेडकर नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने मान्यता प्राप्त पत्रकार ज्ञान प्रकाश पाठक की मान्यता के नवीनीकरण को रोके जाने को लेकर नाराजगी जताई और इस मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराया। पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी जिलाधिकारी से वार्ता की। प्रत्येक मंडल की अगुवाई अंबेडकर नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने की। इस मौके पर दैनिक जागरण के संवाददाता महेंद्र प्रताप सिंह प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला सचिव विजेंद्र वीर सिंह भिनगा टाइम के जिला संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक, हिंदी खबर के जिला संवाददाता रोशन गुप्ता, दैनिक प्रताप धारा के संपादक बृजेश सिंह, एक संदेश के संवाददाता सोनू सिंह, गोविंद वार्ता के संपादक विजय कुमार, बृजेश प्रजापति शुभम सिंह सानू हरिलाल प्रजापति, बिन का भ्रष्टाचार के प्रबंध संपादक रमाकांत पांडे, राजेश तिवारी, रमेश कुमार मौर्य, दीपक वर्मा आनंद वर्मा केसरिया हिंदुस्तान के जिला संवाददाता रवींद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, विमलेश दुबे, प्रवेश कुमार, सुशील शर्मा, इंद्र इंद्रसेन सिंह, संजीव तिवारी, रविंद्र दुबे, आलोक सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments