स्वजातीय बन्धुओं को एक मंच पर लाने में कामयाब हुई यादव महासभा :- डॉ एस पी यादव
स्वजातीय बन्धुओं को एक मंच पर लाने में कामयाब हुई यादव महासभा :- डॉ एस पी यादव
ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ एस पी यादव ने सदस्य्ता ग्रहण की
गाजीपुर:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का वाराणसी के प्रसिद्ध सर्जन डॉ एस पी यादव को सदस्यता दिलाई गयी। डॉ यादव गाजीपुर के विधानसभा जखनियां के ब्लॉक बिरनो के गाँव बद्दीपुर के निवासी हैं और वारणसी के सुप्रसिद्ध सर्जन के रूप में जाने जाते हैं। वे दीन-दुखियों की मदद करने में भी जाने जाते हैं डॉ यादव को सदस्यता दिलाने के लिए यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें सदस्य बनाकर समाज को मजबूत करने का संदेश दिया। वही डॉ एस पी यादव ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की सराहना करते हुए कहा कि स्वजातीय बन्धुओं के साथ साथ सभी दलों को एक मंच पर लाकर एकता भाई चारे को मजबूती प्रदान की है उन्हे बताया कि मुझे प्रसन्ता सदस्य्ता ग्रहण करके यह कदम यादव महासभा के सक्रिय सदस्यता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज को मजबूत करना और एकजुट करना है जिसका हिस्सा मैं भी बना यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि यादव समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाया जा सके, इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के सभी प्रबुद्धजनों को सदस्य बनाकर समाज को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कई प्रमुख नेता शामिल हैं गाजीपुर के वरिष्ठ नेताओं ने सदयस्ता अब तक ग्रहण की सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कमलेश यादव मैनपुर ,भाजपा नेता सत्य शिव राजीव यादव , बसपा नेता अजय यादव ,प्रधान संघ सदर ब्लॉक के अध्यक्ष राम ज्ञान सिंह यादव ,पूर्व प्रधान बयेपुर पुरैना व सपा नेता सुभाष यादव ,जिला पंचायत सदस्य शिव पूजन सिंह यादव (पाँचू) , सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक डॉ पीयूष कांत यादव सिसौड़ा ,जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव (राय) सिधौना , सपा नेता पारस सिंह यादव जखनियां , छात्र नेता कन्हिया यादव परमेट , सपा नेता सदानन्द यादव जखनियां
Comments