राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन





कुलदीप सिंह


महराजगंज आजमगढ़ ।




मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ | इस शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा, सहयोग व जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया| समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान गीता पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि बाबूराम पाण्डेय उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ युगान्त उपाध्याय व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिविर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की | स्वयंसेवकों ने जहाँ सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दिया | तो वहीँ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ | कार्यक्रम में मदर टेरेसा टोली ने जहाँ भ्रूण हत्या पर नुक्कड़ एकांकी प्रस्तुत किया तो वहीँ मीराबाई टोली ने नुक्कड़ एकांकी के माध्यम से दहेज़ प्रथा पर मंचन किया | मुख्य अतिथि ने कहा, "राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा की भावना विकसित करने का बेहतरीन मंच है| इस शिविर से मिली सीख समाज के उत्थान में सहायक होगी|"


कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से युवा स्वयंसेवकों ने समाज सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह प्रेरणादायक है |इस सात दिवसीय शिविर के सफल समापन से सभी प्रतिभागियों में एक नई ऊर्जा और समाजसेवा का जज़्बा देखने को मिला|

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन