पेड़ मालिक की अज़ीम नेमत है जो ऑक्सीजन देता है: डा. अली जफर

 *पेड़ मालिक की अज़ीम नेमत है जो ऑक्सीजन देता है: डा. अली जफर*



महमूदाबाद। रा०इ० कालेज लैलखुर्द महमूदाबाद में आज एक सराहनीय कार्य देखने को मिला जब यहां के एक शिक्षक ने वृक्ष लगाकर पवित्र माहे रमज़ान की शुरुआत की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोरक्ष प्रान्त के सह संयोजक डा. अली जफर ने अपने मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी भाई साहब और केन्द्रीय अधिकारीयों के निर्देशानुसार पवित्र माह रमज़ान की शुरुआत फलदार और सायादार पेड़ लगाकर किया जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह अपने आप में एक अनोखा कार्य था, इससे पहले किसी मुस्लिम व्यक्ति या समाज की तरफ से इस तरह की पहल नही की गई है। डा. अली जफर ने कहा कि महीनों में सबसे पवित्र महीना रमज़ान है जिसे अल्लाह या ईश्वर का महीना कहा जाता है। इस महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा ईश्वर की भक्ति या अल्लाह की इबादत करते हैं और बुराईयों को त्याग कर अच्छाई का मार्ग अपनाते हैं ताकि अल्लाह की कुर्बत हासिल हो सके । हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पिछले दिनों आह्वान किया था कि पवित्र महीना की शुरुआत नेक कार्यों में फलदार वृक्ष लगाकर की जा सकती है जो ईश्वर के नजदीक बहुत ही नेक कार्य है उसी कड़ी में आज हमने अपने पवित्र माह की शुरुआत फलदार और क्षायादार वृक्ष लगाकर किया ताकि आने वाले दिनों में जो भी छात्र इस शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने आएं उन्हें क्षाया के साथ साथ फल भी मिल सके जो इश्वर के नजदीक सबसे पुण्य का और इस पृथ्वी पर सबसे बेहतरीन कार्य है । इस्लाम में वृक्षारोपण का महत्व बहुत अधिक है। पेड़ लगाना पूजा माना जाता है। पवित्र पैगंबर (PBUH) ने लोगों को कई बार, कई तरीकों से पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पवित्र कुरान के सूरह हज की 18वीं आयत में कहा गया है कि पेड़ अल्लाह को सजदा करता है ।वहीं पुराणों में इसके महत्व बताए गए हैं।भविष्य पुराण में श्रीकृष्ण कहते हैं कि सभी व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए । पेड़ लगाना महादान के समान होता है, क्योंकि पेड़ लगाकर व्यक्ति फल, फूल, पत्ते और छाया का दान हर समय करता है। इससे मरने के बाद भी व्यक्ति को पुण्यफल की प्राप्ति होती है और व्यक्ति नरक की यातनाओं से मुक्त रहता है । 

इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य राम स्नेही पाराशर, भूगोल के प्रवक्ता मोहम्मद हारून, गणित के प्रवक्ता शिवम वर्मा जीव विज्ञान प्रवक्ता संदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन