कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

 कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न




आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट


 सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग/नोडल अधिकारी श्री जीएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्राथमिकता के बिंदुओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक उद्योग के लिए ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियों को दूर करते हुए अधिक से अधिक लोन स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि निरस्त होने वाले आवेदनों को दोबारा आवेदन कराया जाए। उन्होंने एक्सिस बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक आफ इंडिया तथा अन्य बैंकों को निर्देश दिया कि आवेदनों को कम से कम निरस्त करें तथा युवा व्यवसायियों को लोन स्वीकृत करते हुए सरकार की मंशा को सुनिश्चित करें। उन्होने सेतु निगम द्वारा आजमगढ़ गोरखपुर जोड़ने वाले महुला गढ़वल बांध को पूर्ण करने के लिए रिवाइज स्टीमेट शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

नहरों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सिल्ट सफाई एवं टेल फीडिंग कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सरा खालसा तथा कंधरापुर थाना परिसर में आवासीय भवन को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, कार्यदायी संस्थाओं से निर्माणाधीन परियोजनाओं की सूची लेकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता चेक करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। आरसीसीएमएस पोर्टल पर धारा 24, धारा 116, धारा 80, धारा 34, धारा 87, धारा 33, राजस्व संहिता, स्वामित्व योजना, राजस्व ग्राम खतौनी में दर्ज खातेदारों/सहखातेदारों के घाटों में खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण, खतौनी में त्रुटिपूर्ण अंश सुधार, एग्री स्टैक रबी 2024-25, आईजीआरएस, लोकवाड़ी/जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जारी होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं तथा ई-डिस्ट्रिक्ट की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

नोडल अधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त एसडीएम/सीओ तथा एसएचओ संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, समस्त एसडीएम, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, परियोजना निदेशक रिचा सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन