बिरनो –बिरनो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डॉडी खुर्द गांव के विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमाकर मारपीट। वीडियो हुआ वायरल।

 जमीन का विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट





गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट 


बिरनो –बिरनो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डॉडी खुर्द गांव के विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमाकर मारपीट। 

बता दे कि डॉडी खुर्द निवाशी दया पुत्र मुसाफिर ,सोनू पुत्र हीरा, गोबिंद पुत्र जवाहिर चंदन पुत्र दया, बबुआ पुत्र जवाहिर अपने गांव के विवाद में चल रहे जमीन पर निमार्ण कार्य कर रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले बिंदु पत्नी रामदरश शर्मीला पत्नी बबलू, रवि पिता बबलू ने निर्माण कार्य की जगह पर अभी बात ही कर रहे थे कि अचानक प्रथम पक्ष ने मारपीट करने शुरू कर दिया। जिसमें मौके द्वितीय पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची बिरनो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करते हुए मामले की जांच कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजवाया, मारपीट कर भागने वालों की धर पकड़ शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में बिरनो थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन