फोन आना बना काल, युवक की मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल

 फोन आना बना काल, युवक की मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल 




गाजीपुर ।


शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुतुबपुर मुस्तफाबाद गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आकाश यादव के रूप में हुई है, जो फेकू यादव का बेटा था।परिवार के अनुसार, बुधवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब परिजनों ने आकाश का कमरा खोला, तो वह फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि रात में किसी लड़की का फोन आया था, जिसके बाद वह परेशान दिखा।

घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इसे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है।इस घटना से आकाश के माता-पिता और उसके दोनों भाई विशाल व चंद्रकांत सदमे में हैं। गांव के लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं। आकाश को एक शांत और सरल स्वभाव का युवक माना जाता था।पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। मौत के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन