कवि विजय मधुरेश के निधन पर दी श्रद्धाजली -

 कवि विजय मधुरेश के निधन पर दी श्रद्धाजली 



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


मरदह । ब्लाक के रसूलाबाद गांव में बच्चू यादव के आवास पर पत्रकार, लेखक, कवि, चिंतक डॉ विजय कुमार "मधुरेश" के निधन पर एक शोक सभा सम्पन्न हुई।लेखक रामनिवास यादव ने मधुरेश के ऊपर अपने संस्मरणों को साझा किया कहा कि मधुरेश एक सम्मानित परिवार से आते थे।इनके बाबा स्व यमुना यादव 1952के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी की तरफ़ से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। साहित्य जगत को मधुरेश की अभी अवश्यकता थी लेकिन होनी कौन टाल सकता। उपस्थित लोगों में चंचल, सुबास पहलवान, अतुल, पीयूष, ओमकार, शिवम, प्रांजल, वैभव कृष्ण, इंद्रदेव कन्नौजिया, हरीराम, बिहारी राजभर आदि ने संवेदना व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख