पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टेलर में लगी आग, टायर फटने से डिवाइडर से टकराया वाहन ,महिंद्रा के 6 नए ट्रैक्टर जल का राख
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टेलर में लगी आग, टायर फटने से डिवाइडर से टकराया वाहन ,महिंद्रा के 6 नए ट्रैक्टर जल का राख
गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
गाजीपुर।कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 302 पर ट्रैक्टर लदे ट्रेलर का टायर ब्लास्ट होने से ट्रेलर डिवाइडर में जा टकराया जिससे ट्रेलर में आग लग गई आग लगने से पूरा ट्रेलर और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए,ग़लीमत रही कि ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ट्रेलर और ट्रैक्टर को आगोश में ले चुकी थी।बताया जा रहा है ट्रैक्टर लादकर ट्रेलर रुद्रपुर से रांची जा रहा था तभी शाम 4:47 बजे ट्रेलर का अगला टायर ब्लास्ट हो गया अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से जा टकराया जिससे आग लग गई।ड्राइवर और खलासी ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।आग लगने मौके पर हड़कंप मच गया।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को लेकर थाने चली गई।
Comments