विद्युत पोल में करंट आने से शौच को निकले युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

 विद्युत पोल में करंट आने से शौच को निकले युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

    मृतक का फ़ाइल फोटो 



गाजीपुर से धर्मेंद्र कुमार रिपोर्ट 


बिरनो । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मिथिलेश चौहान शौच के लिए घर से बाहर निकला था, तभी सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में करंट की चपेट में आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विद्युत पोल में लगे छरकी में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आते ही मिथिलेश मौके पर ही गिर पड़ा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।सूचना पाकर बिरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शैलेश चौहान की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मृतक मिथिलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसकी शादी मात्र एक वर्ष पूर्व सुषमा देवी से हुई थी। हादसे के बाद पत्नी सुषमा, मां मेवाती देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन