कथा व्यास आशुतोष जी महाराज का दस दिवसीय प्रवास भूपतिपुर में
कथा व्यास आशुतोष जी महाराज का दस दिवसीय प्रवास भूपतिपुर में
भूपतिपुर कोडरहा, आलापुर अंबेडकर नगर।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं स्थानीय निवासी आशुतोष जी महाराज 2 जुलाई तक अपने गाँव भूपतिपुर में रहेंगे। अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान वे रामायण के पाठ करने के साथ कष्ट निवारण समागम के माध्यम से लोगों के दुःखों का निवारण करेंगे।
भूपतिपुर कोद्रहा के निवासी आशुतोष जी महाराज श्री अमरनाथ पांडे के पुत्र व स्वर्गीय श्री मंदेव पांडे के पौत्र हैं। श्री राम कथा व श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ, ब्रह्मचारी बाबा के कृपा पात्र आशुतोष जी ने अपने छोटे से गाँव से निकल कर सदैव समाज सेवा एवं धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा दिया है। श्री राम कथा व श्रीमद् भागवत के वाचन एवं कष्ट निवारण के माध्यम से असंख्य लोगों का भला करके अपने गाँव का नाम वे संपूर्ण देश के मानस पटल पर लाये हैं। महाराज के इस दस दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों के लिए कष्ट निवारण करवाने का एक अच्छा अवसर है। वे इस अवधि में महाराज से मिल सकते हैं।
Comments