कम संख्या वाले विद्यालयों को संविलयन करने के आदेश को लेकर शिक्षकों संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

 मरदह, गाजीपुर।


स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे किसी ना किसी रूप में शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि शिक्षक हमेशा अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।अब नये फरमान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन ऐसे विद्यालय जिनमें नामांकित छात्रों की संख्या 50 से कम‌ है उन विद्यालयों को बंद करते हुए अन्य किसी नजदीकी विद्यालयों में पेयरिंग करने का आदेश जारी कर दी है।जो सरासर अन्यायपूर्ण नीति है।उच्चधिकारियों के द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा चुकी है।विभाग द्वारा विद्यालय बंद किए जाने के निर्णय से प्रभावित विद्यालयों के छात्रों,अभिभावक एवं ग्राम प्रधानों द्वारा बार-बार असंतोष व्यक्त किया जा रहा है इसके विपरित भी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों द्वारा शिक्षकों पर विद्यालय प्रबंध समिति से विद्यालय बंद करने की प्रक्रिया के समर्थन में दबाव बनवाया जा रहा है।जिसके दृष्टिगत शिक्षकों ने खुली बैठक करके विचार विमर्श करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग से मांग करते हुए सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि जहां भी कोई आपत्ती दर्ज होती है उस विद्यालय को मर्ज नहीं किया जाएं अन्यथा कि स्थिति में हम सभी शिक्षक संगठनों के माध्यम से आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।अंत में अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी सौंपा।

इस मौके पर वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव,संध्या सिंह,

अनुराग,अरविन्द,रामअवध, कविता,पुष्पा,संजय, प्रधान,

वकील, कुनेश्वर,भगवान दास,

 जगदीश,रामनक्षत्र,राजेश 

,जैनुल,राजीव,जगदीश चतुर्वेदी, शिवशंकर, शिवबचन, अजय,जवाहर , विरेन्द्र , शैलेश, अनिता , सुरेन्द्र , केशव,अनिल कुमार,अरूण, बिन्दु , आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन