लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के सभागार में पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन
कासिमाबाद। स्थित गेहूंडी लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के सभागार में आज पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया।
जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी भागीदारी और उपस्थिति दर्ज कराई। नई शिक्षा नीति और बदलता पाठ्यक्रम और उनसे होने वाली सभी समस्या और अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान करने की चेष्ठा की गई।
इस अवसर पर वाराणसी के विशिष्ट सलाहकार एवं बाल विशेषज्ञ श्री अक्षय जी ने उपस्थित होकर सभी अभिभावकों के साथ बच्चों और स्कूलों से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उनकी समस्या का समाधान करने का भी भरपूर प्रयास किया अभिभावक काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आए अपनी बात को बेबाकी से कहकर एवं समाधान
पाकर संतुष्ट भी हुए।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रुकता सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा के लिए एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार के प्रयास निरंतर किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने भी अभिभावकों का भरपूर साथ और सहयोग किया।




Comments