लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स -डे पूरे धूमधाम से मनाया गया
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स -डे पूरे धूमधाम से मनाया गया
सत्यप्रकाश की रिपोर्ट
कासिमाबाद। स्थित गेहूंणी लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल में आज नेशनल स्पोर्ट्स डे पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह दिन मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस और उनके खेल के प्रति समर्पण भाव को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री राम लखन यादव जी के द्वारा किया गया। बच्चों ने मार्च पास कर अपने-अपने हाउस ग्रीन, रेड, ऐलो और ब्लू का झंडा फहराते हुए सलामी दी।
प्रधानाचार्य श्रीमती एकता सिंह ने बच्चों को पक्षपात रहित खेल की शपथ दिलाई जिसके साथ खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। जिसमें बच्चों ने कक्षा बार रेस, रिले रेस, हर्डल, लेमन एंड स्पून रेस, सेक रेस मे पूरा जोश दिखाया। वही सातपुट और टग ऑफ वार में अपना पूरा दम खम झोंक दिया।
Comments