ब्लॉक मुख्यालय के बगल का चकरोड बारिश के दिनों में कीचड़ में तब्दील
ब्लॉक मुख्यालय के बगल का चकरोड बारिश के दिनों में कीचड़ में तब्दील
सत्यप्रकाश की रिपोट गाजीपुर
मरदह –स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के बगल में मरदह गांव से गोविंदपुर कीरत जाने वाले रास्ते पर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन को जाने वाले कच्चे चकरोड से बारिश के बाद लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लगभग 15 घरों का निवास स्थान होने के बावजूद भी इस चकरोड पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। बारिश के दिनों में यह रोड दलदल में तब्दील हो जाता है वहीं इस पर आवागमन के लिए स्थानीय लोगों ने बड़े बड़े पत्थर के सहारा इस पार से उस पर जाने को मजबूर है । इस पर स्कूली बच्चे, किसान,महिलाएं , राहगीर व निवाशी लोग कई बार राहगीर असंतुलित होकर कीचड़ में गिर जा रहे हैं। करीब दो कि.मी. लंबे मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण वर्षों से गुहार लगा रहे हैं।स्थानीय सुरेश राम, कन्हैया, जयराम, सच्चन, अनिल अजय, रोशन,महेंद्र राम, रोशन कुमार, तारकेश्वर सहित दर्जनों किसान लोगो का कहना है कि 3 सालों से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईं है।
Comments