प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पांडा टोला शिवालय अकबरपुर, नगर पंचायत जहांगीरगंज समेत अनेक स्थानों पर आयोजित हुआ स्वच्छता कार्यक्रम




अंबेडकर नगर।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री अंबेडकरनगर श्री गिरीश चंद्र यादव के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पांडा टोला शिवालय अकबरपुर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर श्री चंद्रप्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर श्रीमती बीना सिंह तथा भाजपा के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी कस्बे का भ्रमण किया और नदी के किनारे कूड़ा उठाकर डस्टबिन में डाला तथा झाड़ू लगाकर संदेश दिया कि सभी लोग प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा अपने आसपास के स्थान को साफ सफाई हेतु समय दें। जिससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को सरकार किया जा सके। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित सभी को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया।

         मैं प्रतिज्ञा लेता/लेती हूँ कि- मैं पृथ्वी और उसके प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने की पूरी कोशिश करूंगा/करूंगी। मैं ऐसी आदतें अपनाऊंगा/अपनाऊंगी जिससे संसाधनों की कम से कम बर्बादी हो।

मैं जो उपयोग कर चुका/चुकी हूं उसका पुनः उपयोग करूंगा/ करूंगी।मैं सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करूंगा / करूंगी। मैं प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग और जूट / कपड़े के बैग का इस्तेमाल करूंगा/करूंगी। मैं पर्यावरण की सफाई का ध्यान रखूंगा/ रखूंगी। मैं अपने आस-पास सफ़ाई रखूंगा/रखूंगी। मैं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाऊंगा / लगाऊंगी।

मैं ऊर्जा और पानी का संरक्षण करूंगा/ करूंगी।

          उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा 2025 का यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अनवरत चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, सफाई अभियान, जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इसका मकसद लोगों तक सरकार की योजनाओं और सेवाएं पहुंचाना है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर अंतर्गत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी।


इसी के साथ ही नगर पंचायत जहांगीरगंज में  अधिशासी अभियंता द्वारा स्वच्छता अभियान  चलाया गया।



Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन