आतंकी हमले में शाहिद की नवमी पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि सभा आयोजित लोगों ने किया नमन
आतंकी हमले में शाहिद की नवमी पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि सभा आयोजित लोगों ने किया नमन
सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर के मरदह ब्लॉक स्थित देऊपुर गाई ग्राम सभा के शहीद पार्क में जम्मू कश्मीर के उरी आतंकी हमले में 2016 में शहीद हुए सुना के जवान हरेंद्र यादव की नौवी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बलिदानी हरेंद्र यादव की प्रतिमा पर कल्यार्पर कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभा में मौजूद वक्ताओं ने राष्ट्रीय हित में हरेंद्र यादव के बलिदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में शहादत से बड़ा कोई कार्य नहीं है। हरेंद्र यादव ने सेवा में रहते हुए देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए जिसे राष्ट्र सदियों तक याद रखेगा।
वक्ताओं ने आगे कहा कि शहीद हरेंद्र यादव से नौजवानों को राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी ऐसे माता-पिता धन्य है जिनके पुत्रों को राष्ट्र के लिए बलिदान देने का गौरव में अवसर प्राप्त होता है। मां भारती की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के कारण ही देश की सीमाएं और यहां के लोग सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर शहीद की माता प्रभावती देवी, पुत्र राज व रोहित, पत्नी निर्मला देवी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। और बिरहा गायक कलाकार अपनी-अपनी शहीदी गीत गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में भगवान यादव, शिवनारायण यादव, जयप्रकाश यादव, नागेंद्र यादव, राधेश्याम यादव,छांगुर यादव, नकुल यादव, राजीव यादव, राजू विनोद यादव, शिवकुमार यादव मामा, कैलाश नाथ यादव, उमाशंकर यादव, राम विजय यादव, अवधेश यादव, रामायण और कमलेश यादव मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की जबकि संचालन संदीप यादव ने किया।

Comments