बैंक ऑफ़ इण्डिया सुकहा शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन

 बैंक ऑफ़ इण्डिया सुकहा शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन



सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर 


बैंक ऑफ़ इण्डिया वाराणसी अंचल के अंचलिक प्रबंधक श्री शशिकांत दास जी के मार्गदर्शन में, आज बैंक ऑफ़ इण्डिया की स्थानीय सुकहा शाखा द्वारा ग्राम पंचायत सीधौत में सतर्कता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीण जनों को बैंक संबंधी फ़र्ज़ी कॉल या मैसेज से बचाव तथा अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के उपायों की जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार वर्मा जी ने बताया कि सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्देश्य भ्रष्टाचार से निपटना और एक समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंचलिक कार्यालय के सतर्कता अधिकारी एवं मुख्य प्रबंधक श्री सैयक बरूनी जी ने कहा कि ग्राहकों को सतर्क करना बैंक की जिम्मेदारी है, किंतु साथ ही खाताधारकों का भी कर्तव्य है कि वे किसी अज्ञात कॉल या मैसेज का उत्तर न दें, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है।


इसके अतिरिक्त शाखा के ऋण अधिकारी श्री पद्म कान्त पाण्डेय जी ने किसानों एवं व्यापारियों को बैंक में उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन