पचोतर नेशनल इण्टर कॉलेज के परिसर में प्रबंध समिति के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पचोतर नेशनल इण्टर कॉलेज के परिसर में प्रबंध समिति के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर
मरदह।स्थानीय बस स्टैंड स्थित पचोतर नेशनल इण्टर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि विशाल सिहं चंचल एम.एल.सी.व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह ने
संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित,पुष्पांजलि तथा निर्वतमान प्रबंधक रहे स्व.योगेश चन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए
पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।जिसमें अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,उपाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय, प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह,उप प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,व सदस्य के रूप में छोटेधारी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दयानंद तिवारी, योगेन्द्र नाथ सिंह,सुभाष सिंह,विनय प्रताप सिंह, राजेश प्रसाद ने प्रबंध समिति नियमावली व इण्टरमिडिएट एक्ट की धारा 1912 के धाराओं/ विनियमों का सम्मान करने का शपथ ग्रहण करते हुए। विद्यालय/छात्र -छात्राओं के हित हेतु शत् प्रतिशत आस्थावान हुए। मुख्य अतिथि विशाल सिहं चंचल एम एल सी ने कहा कि शिक्षा हर एक प्राणी के लिए अमूल्य धरोहर है जिसे संजोकर सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।आज की युवा पीढ़ी ही देश की भविष्य है। इन्हीं के हाथों से राष्ट्र निर्माण का सपना साकार होगा।जो यहां से शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर छात्र छात्राएं बाहर निकलेंगे निश्चित तौर पर देश के विकास में सहभागी बनेंगे। जरूरत है शिक्षक व प्रबंध समिति आपसी समन्वय बनाकर शिक्षण व्यवस्था को मजबूत दें। जिससे ग्रामीण इलाके के इस शिक्षण संस्थान की उत्कृष्टता बनी रहें।अंत में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय परिवार ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण, बुकें,अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर ईट निर्माता समिति के जिला महामंत्री लल्लन सिंह,पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव,सुभाष राम,हिमांशु सिंह,मन्नू सिंह,देव प्रकाश सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रधान संघ अरविन्द कुमार सिंह झब्बू,ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ
राधेश्याम सिंह यादव,रमेश यादव, अरूण यादव,वैभव सिंह, कृष्णमोहन सिंह,मुन्ना चौहान,सर्वानंद सिहं,राजबहादुर सिंह,शशीकांत सिंह,प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा, रोहित सिंह,हरिवंश यादव,चन्द्रभान सिंह,पुंजेश सिंह,सतीश सिंह, दीपक सिंह,शैलेन्द्र सिंह,डॉ प्रदीप कुमार पाठक,डॉ राजकुमार सिंह,महेन्द्रनाथ सिंह, गजेन्द्र सिंह,आदि मौजूद रहे।
Comments