त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जोश में भाजपा

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जोश में भाजपा 



सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर 


मरदह –स्थानीय मरदह ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय मरदह ब्लॉक क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। जिसमें कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी शामिल रहे।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाजपा जिला संजोयक अवधेश राजभर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव होता है। उन्होंने बताया कि भाजपा इस चुनाव में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को पंचायत का प्रतिनिधि बनाएगी। बैठक में संगठन के प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पाण्डेय , प्रेमनारायण सिंह, धनंजय ओझा धनंजय चौबे, शशि प्रकाश सिंह, प्रवीण पटवा,रामजी वर्मा, संदीप प्रताप सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह, अंकुर पांडेय, चतुर्भुज चौबे राकेश यादव, चंद्रभान सिंह, लल्लन सिंह, आशुतोष चौबे, संतोष सिंह, श्रवण राजभर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन