खस्ताहाल सड़क

 खस्ताहाल सड़क


सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर 




मरदह।क्षेत्र गोरखपुर-‌वाराणसी फोरलेन हाई-वे मार्ग पर स्थित करदह कैथवली चट्टी से रायपुर बाघपुर गांव को जाने वाली सड़क की खस्ताहाल होने पर रविवार को ग्रामीणों संग राहगीरों ने पानी भरें गड्ढे में धान नर्सरी की रोपाई करके क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जमकर घंटो नारेबाजी की विभाग के जेई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। प्रर्दशनकारी समाजसेवी सीताराम पाण्डेय ने बताया कि 

यह मार्ग करदह कैथवली चट्टी से निकलकर रायपुर बाघपुर, पड़िता, डोड़सर,मरदह, नोनरा,जागोपुर गांव को जाता है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन है पर बीते पांच वर्ष से सड़क गढ्ढा में तब्दील हो चुकी है जिससे वाहन तो दूर पैदल चलना भी जान जोखिम में डालना साबित हो रहा है। प्रतिदिन दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं फिर भी कोई सूध लेने वाला नहीं है। रविप्रकाश यादव ने बताया कि संबंधित विभाग सहित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य,विधायक, सांसद से गुहार लगाई लेकिन कोई खबर नहीं ले रहा है। समाजसेवी विवेक स्वाधीन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण प्रतिदिन लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।जिससे क्षुब्ध होकर हम लोगों ने जिला पंचायत विभाग से बनी सड़क पर धान रोपाई कर उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है।इस मौके पर राकेश यादव,लालू यादव, अजीत यादव, अखिलेश यादव, सुनील यादव,बब्बन सिंह,शिवम यादव, संजय गुप्ता, पिन्टु यादव, गोल्डेन यादव, राजकुमार यादव,रामदरश यादव,लालू, अखिलेश, सुनील,शिवम,रवि, राकेश,गोरख,आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में जेई मुकेश यादव ने कहा कि जल्द ही मौका मुआयना करके समस्या का समाधान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख